Notepad को Text Editor Program क्यों कहते हैं ? (Why Notepad is called a Text Editor ?)

Notepad Microsoft Company के द्वारा बनाया गया हैं | यह Microsoft Windows के सारे version Windows 7, Windows 8, Windows 10 और Windows 11 में by default installed रहता हैं | यह एक system software होता हैं जो system में operating system install करने के दौरान ही installed हो जाता हैं | इसको किसी website या किसी other platform से download या install करने की जरुरत नहीं होती हैं |

इसको purchase करने की जरुरत नहीं होती हैं | यह free of cost में Microsoft Company के द्वारा उसके user को provide किया जाता हैं ताकि user computer के basic task के बारे में आसानी से सिख सकें | क्योंकि, कोई भी user यदि computer पर काम करना चाहते हैं तो उसे computer के basics task जैसे – नया page कैसे लाते हैं ?, new file कैसे बनाते हैं ?, file को open कैसे करते हैं ? page का settings, print, text का selection, cut, copy, paste और delete आदि कैसे करते हैं ? यह सभी सीखने के लिए ही हम Notepad का प्रयोग करते हैं | 

Notepad में हम simple typing और editing का काम करते हैं | इसमे हम text का color नहीं कर सकते हैं, Text को हम color से हाईलाइट नहीं कर सकते हैं यानी उसका बैकग्राउंड color नहीं दे सकते हैं | यहाँ पर हम text का font size 72 points से ज्यादा नहीं बढ़ा सकते हैं | यहाँ पर हम text का shadow, reflection, outline color, Glow आदि नहीं कर सकते हैं | यहाँ पर हम किसी भी प्रकार का graphics यानी Pictures formatting, Shape Formatting, Drawing आदि का  काम नहीं कर सकते हैं | यहाँ पर हम किसी other program से file create करके नहीं ला सकते हैं और न ही किसी program का बना फाइल ला सकते हैं | यहाँ पर table का work नहीं कर सकते हैं | 

यहाँ पर हम केवल simple text type कर सकते हैं और Text को simple edit यानी cut, copy और Delete आदि कर सकते हैं | 

नोटपैड एक ऐसा Program हैं जहाँ पर हम जो भी काम करते हैं वो केवल text पर ही करते हैं | यहाँ पर हम graphics यानी picture, shape, text box, drawing आदि का कोई भी काम नहीं कर सकते हैं |इसलिए , Notepad को Text Editor Program कहते हैं |




No comments

Thanks.

Powered by Blogger.