Powerpoint में Calculator कैसे बनाते हैं
Powerpoint open करने के बाद दो text box वाला एक redimate slide by default
आयेगा | उसी के जगह blank slide लाने के लिए दोनों text box को सेलेक्ट करके
delete कर लेंगे या Home Tab के Layout के Blank पर क्लिक करेंगे तो उसी जगह blank
slide आ जायेगा |
अब Developer Tab पर क्लिक करके Macro Security पर क्लिक करके Enable all macros (not recommended; potentialy dangerous code can run) के radio button को check करके ok पर क्लिक करेंगे |
फिर Developer Tab पर क्लिक करके control group से Label को सेलेक्ट
करके label को drag करके अपने use के अनुसार ड्रा कर लेंगे फिर उसी पर right क्लिक
करके Label object पर क्लिक करके edit पर क्लिक करके उसमे के सारे text को delete
करके Enter The 1st Number लिखेंगे | ठीक इसी तरह दूसरा label इसी के निचे ड्रा
करके उसमें Enter The 2nd Number लिखेंगे और एक तीसरा Label दुसरे label के निचे
ड्रा करके उसी पे right क्लिक करके label object पर क्लिक करके edit पर क्लिक
करेंगे और उसमे के सारे text को delete करके blank ही रहने देंगे फिर उसी पर right
क्लिक करके Developer Tab के control group के properties option पर क्लिक करके borderstyle
के option से 1 fmborderstyle single पर क्लिक करेंगे तो Label का border 1 हो
जायेगा |
अब developer tab के control group से text box सेलेक्ट करके दो text box बारी – बारी से Enter The 1st Number और Enter The 2nd Number के सामने ड्रा कर लेंगे |
अब फिर developer tab के control group से command button सेलेक्ट करके ड्रा करके उसी पर right क्लिक करके commandbutton object पर क्लिक करके edit पर क्लिक करके Addition type करेंगे फिर उस पर double क्लिक करके निचे दिया गया Addition वाला code हुबहूँ type कर लेंगे |Ø For Addition :
Label3.Caption = Val (TextBox1.Text) + Val (TextBox2.Text)
फिर close button पर क्लिक करके F5 key press करके slide को slide
show mode में लायेंगे | फिर Enter The 1st Number के box में 12 और Enter The 2nd
number के box में 10 type करके Addition Button पर क्लिक करेंगे तो दोनों number
add होकर आ जायेगा |
इसी तरह Substraction, Multiplication और Division का command button बनाकर code
type कर लेंगे | Addition के तरह Substraction, Multiplication और Division का भी code
type करेंगे | सभी code same होगा केवल plus (+), के जगह substraction के लिए
minus(-), Multiplicatiion के लिए Asterisk(*) और Division के लिए Slash(/) लगाना
होगा |
Ø For Subtraction :
Label3.Caption = Val (TextBox1.Text) - Val (TextBox2.Text)
Ø For Multiplication :
Label3.Caption = Val (TextBox1.Text) * Val (TextBox2.Text)
Ø For Division :
Label3.Caption = Val (TextBox1.Text) / Val (TextBox2.Text)
Clear All command के लिए निचे दिये गये code को type करेंगे |
Ø For Clear All data :
TextBox1.Text = " "
TextBox2.Text = " "
Label3.Caption = " "
फिर close करके सारे command button का use करके check करके देख लेंगे |
Very helpful
ReplyDeleteThank You So Much, I am grateful to you. Always Welcome to you on this Blog. Read and Learn
Delete