कंप्यूटर में स्लाइड शो कैसे कराते हैं ?



दोस्तों, कंप्यूटर में slideshow कराने के लिए, अपने डेस्कटॉप पर माउस का राईट क्लिक करेंगे और फिर Personalize पर क्लिक करेंगे |



उसके बाद आपको background लिखा हुआ दिखाई देगा | अब बैकग्राउंड के बॉक्स से slideshow सेलेक्ट कर लेंगे |
उसके बाद choose a fit के बॉक्स से fill सेलेक्ट करेंगे और फिर browse पर क्लिक करेंगे और पिक्चर के फोल्डर पर क्लिक करके 8-10 पिक्चर या 8-10 पिक्चर वाला एक फोल्डर सेलेक्ट करके choose picture पर क्लिक करेंगे और फिर change picture every के बॉक्स से 1 मिनट का टाइम सेलेक्ट कर लेंगे | इतना सेट करने के बाद आपके डेस्कटॉप के बैकग्राउंड में हर 1 मिनट पर पिक्चर change होने लगेगा|





यदि आप कंप्यूटर के द्वारा दिये गए थीम को डेस्कटॉप के बैकग्राउंड में slideshow करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने डेस्कटॉप पर माउस का राईट क्लिक करेंगे और फिर Personalize पर क्लिक करेंगे तो बैकग्राउंड का विन्डो ओपन होगा | अब राईट साइड में देखेंगे तो go to themes लिखा हुआ दिखाई देगा फिर उस पर क्लिक करेंगे और apply a theme से windows या flowers के theme पर क्लिक कर देंगे तो वह theme apply हो जायेगा और डेस्कटॉप के बैकग्राउंड में slideshow के दौरान वहीँ थीम दिखाई देगा |

 

कंप्यूटर ट्रिक्स एंड टिप्स :-

किसी भी Files, Folders or Drives को hide या unhide कैसे करते हैं ?

अपने डेस्कटॉप का बैकग्राउंड कैसे change करते हैं ?

कंप्यूटर में स्लाइड शो कैसे कराते हैं ?

कंप्यूटर के ऐसे पांच ट्रिक्स जो हर जगह उपयोग में आते हैं |


No comments

Thanks.

Powered by Blogger.