अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Screen saver settings कैसे करते हैं ..



अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Screen saver settings करने के लिए, अपने desktop पर माउस का राईट click करेंगे और फिर personalize पर click करेंगे तो background का विन्डो ओपन होगा |


अब राईट साइड में personalization के option से lock screen पर click करेंगे तो
 lock screen का विन्डो ओपन होगा | अब lock screen विन्डो में माउस से scroll करके सबसे निचे जायेंगे तो screen saver settings लिखा हुआ दिखाई देगा | अब screen saver settings पर माउस से click करेंगे |



screen saver settings पर क्लिक करने के बाद screen saver settings का बॉक्स ओपन होगा | अब screen saver के drop down arrow पर क्लिक करके 3D Text, Blank, Bubbles, Photos, Mystify या  Ribbons को एक-एक करके select करके, wait के box में जितने मिनट के बाद screen saver show कराना होगा उतना मिनट का टाईम देकर apply करके ok करके check कर लेंगे |



यदि आप screen saver में अपना नाम 3D में rotate कराना चाहते हैं तो इसके लिए screen saver के ड्रापडाउन एरो पर click करके 3D Text सेलेक्ट करके settings पर click करेंगे तो 3D Text settings का बॉक्स ओपन होगा | अब Text के coustom text पर click करके जो भी नाम लिखना होगा वो लिख देंगे और choose font से font और font style choose करके ok कर देंगे | इसी तरह motion के rotation type से कोई भी rotation सेलेक्ट करके और surface style से कोई भी style सेलेक्ट करके ok कर देंगे | 
                          फिर preview पर क्लिक करके देख लेंगे और फिर कीबोर्ड से कोई भी लेटर प्रेस करके बाहर आ जायेंगे और  wait के बॉक्स में 1 मिनट का टाईम देकर apply करके ok देंगे | एक मिनट तक कंप्यूटर या लैपटॉप पर कोई भी work नहीं करेंगे | एक मिनट तक wait करने के बाद आपके कंप्यूटर या लैपटॉप पर screen saver दिखाई देने लगेगा |




Screen saver को stop करने के लिए, फिर से screen saver settings के बॉक्स को ओपन करेंगे और फिर screen saver के ड्रापडाउन एरो पर क्लिक करके none सेलेक्ट करके apply करके ok कर देंगे | तो screen saver stop हो जायेगा डेस्कटॉप पर दिखाई नहीं देगा |


No comments

Thanks.

Powered by Blogger.