कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं
कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट (Screenshot in Computer|Laptop)
दोस्तों, जब हम कोई विडियो play कर रहे
होते हैं या कोई फिल्म देख रहे होते हैं तो हम उसमे बहुत सारा पिक्चर भी देखते हैं
और हम चाहते हैं की जो पिक्चर हमें बहुत अच्छी लगी या कोई पिक्चर हमारे काम की हैं
तो उसका स्क्रीन शॉट लेकर रख लें | ताकि फ्यूचर में कभी यदि ऐसे पिक्चर की जरुरत
पड़ें तो उसका उपयोग कर सके | कभी-कभी हम इन्टरनेट पर कोई चीज पढ़ रहे होते हैं और
हमारे पास समय कम रहता हैं या वो चीज जो हम पढ़ रहे होते हैं वो हमारे लिए बहुत
इम्पोर्टेन्ट रहता हैं तो हम चाहते हैं की उसका स्क्रीनशॉट लेकर हम अपने
कंप्यूटर या PC में रख लें ताकि जब हमें टाइम मिले तो उस चीज को पढ़ सके तो इसलिए, हम
उसका स्क्रीनशॉट ले लेते हैं |
लेकिन, बहुत सारे ऐसे लोग हैं
जिनको ये पता नहीं है की हम कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेते कैसे हैं तो चलिए, दोस्तों
आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बताने जा रहे हैं की कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे
लेते हैं ? कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के तीन तरीकों के बारे में बताने जा रहे
हैं जिसका प्रयोग कर आप कंप्यूटर में आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं...
कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका
सबसे पहले हमें
जिस पिक्चर या नोट्स का स्क्रीनशॉट लेना होगा उसे कंप्यूटर में ओपन कर लेंगे | ओपन
करने के बाद हम कीबोर्ड से विंडोज लोगों बटन और प्रिंट स्क्रीन बटन को एक साथ
दबायेंगे तो स्क्रीन का कलर हल्का होगा और स्क्रीनशॉट ले लिया जायेगा |
इसे देखने के लिए
हम PICTURE फोल्डर में जाकर स्क्रीनशॉट फोल्डर पर क्लिक करेंगे तो वह स्क्रीनशॉट
दिखाई देगा |
कीबोर्ड से
प्रिंट स्क्रीन बटन पर क्लिक करेंगे और पेंट ओपन करके (Ctrl+V) बटन एक साथ प्रेस करेंगे
तो वह स्क्रीनशॉट paint में आ जायेगा अब उसे save कर लेंगे |
कंप्यूटर के search
box में snipping tool टाइप करके जैसे ही एन्टर करेंगे तो snipping tool का box
ओपन हो जायेगा | अब new option पर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन का कलर हल्का हो जायेगा
और माउस का कर्सर plus के (+)साइन के रूप आ जायेगा | अब जिस पिक्चर का जितना एरिया
का स्क्रीनशॉट लेना होगा उतना माउस पॉइंटर से ड्रैग करके जैसे ही छोड़ेंगे तो उसका
स्क्रीनशॉट ले लिया जायेगा और snipping tool box में आ जायेगा अब वहां से उसे save
बटन पर क्लिक करके save कर लेंगे |
Post a Comment